Tuesday, 2 May 2017

उरी हमले में शहीद के परिजनों ने कहा, फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत

गया/ संवाददाता – पूंछ हमला में पाक की बर्बरता पर उरी हमले में शहीद के परिजनों ने कहा कि पाक के नाम से घृणा आती है। भारतीय जवानों के शव को जानवरों की तरह काट कर पाकिस्तानिओं ने जो बरबर्ता दिखाई है उसे अब जड़ से खत्म करने की जरूरत है। ताकि शहीदों का परिवारों को फिर कभी बिखरना न पड़े।
Read more- गया समाचार, गया की खबरें, गया की लेटेस्ट न्यूज़, गया की ताज़ा खबरे
गया का नक्शा, गया बिहार 

No comments:

Post a Comment