Thursday, 11 May 2017

नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों के चुनावी पैतरे

गया में पारा बढ़ने के साथ-साथ गया नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों के चुनावी पैतरे भी बढ़ते दिखे। लोगों को इमोनाशल करने के लिए हाथों में स्लाइज लिए ही प्रत्यासी चुनाव प्रचार कर रहे हैं । एक हाथ में लगा स्लाइज और दूसरे के हाथ में स्लाइज की बोतल, पीछे समर्थक और निकल पड़े चुनाव प्रचार में, स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर वार्ड के प्रत्यासी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। आगामी 21 मई को चुनाव होनी है, समय भी कम और इतने समय में ही वोटरों को अपनी ओर रिझाना भी है। उसके लिए चाहे कोई भी हथकंडा क्यों न अपनानी पड़े। शायद यही वजह है कि बीमार होने के बाबजूद चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं दिख रही है।
Read more- गया समाचार, गया बिहार, गया का नक्शा

No comments:

Post a Comment