गया के बुनियादगंज थाने के पुलिस ने मारुती कार से भारी मात्रा में शराब
बरामद किया है। साथ में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। बिहार में शराब
बंदी को धत्ता बताते हुए शराब कारोबारी अधिक पैसा कामने के लिए लगातार
दुसरे जगह से तस्करी कर बिहार में शराब लाकर उचे दामों में बेच कर बड़ा
बनने की चाह रख रहे हैं। पुलिस के द्वारा लगातार गिरफ्तारी भी की जा रही
है। गया के बुनियादगंज थाने के पुलिस ने गस्ती के दौरान एक मारुती कार पर
शक होने से चेकिंग करने पर कार से 200 बोतल झारखंड निर्मित विदेशी शराब को
बरामद किया गया । मारुती कार चालक सागर चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। बुनियादगंज थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया की पुलिस ने गस्ती
के दौरान बुनियादगंज टीओपी अड्डा के पास एक मारुती कार से भारी मात्रा में
विदेशी शराब को बरामद किया तथा कार चालक सागर चौधरी को गिरफ्तार किया । यह
शराब का खेप लेकर रूपशपुर जा रहे थे। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
Read more- गया की खबरें, गया की लेटेस्ट न्यूज़, गया की ताज़ा खबरे , गया का नक्शा, गया बिहार,
Read more- गया की खबरें, गया की लेटेस्ट न्यूज़, गया की ताज़ा खबरे , गया का नक्शा, गया बिहार,
No comments:
Post a Comment