गया के रामचन्द्र सिंह बनमाली बाबा उच्च विद्यालय में 9वीं कक्षा का नामांकन नहीं लेने के विरोध में छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया । उसके बाद छात्राएं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच अपनी समस्या सुनाई । वहां मौजूद छात्रों ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य छात्राओं के नामांकन लेने से इनकार कर रहे हैं। वे कहते है कि इससे ज्यादा बच्चों का नामांकन नहीं ले सकते, क्योंकि भवन जर्जर है और काफी पुराना है जो कभी भी ढह सकता है । छात्राओं ने सवालिया लहजे में पूछा कि अगर भवन गिरेगा तो क्या उन बच्चों पर नहीं गिरगा जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। सिर्फ हमलोगों का नुकसान होगा क्या ! छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य के मनमानी रवैये से ऊब कर आज सड़क पर आना पड़ा है। सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा का मजाक बना रखी है। छात्राओं ने बताया कि अगर सरकार विद्यालय में नामांकन नहीं दे सकती है तो खुद जहर खाकर आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है।
Read More- गया समाचार, गया बिहार, गया का नक्शा
Read More- गया समाचार, गया बिहार, गया का नक्शा